अमित मंगोलिया
स्पर्श गंगा की कार्यकर्ता 28 दिन भी जारी है मानव सेवा ही सर्वप्रिय सेवा है और हम इस सेवा को हमेशा निभाएंगे स्पर्श गंगा की कार्यकर्ता सुनैना शर्मा ने बताया कि रोजाना ढाई सो परिवारों को भोजन वितरण किया जा रहा है मैं और मेरी टीम लाल मंदिर कॉलोनी में कोरोनावायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रही है सुनैना शर्मा ने बताया की
कोरोना वायरस के चलते झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरब लोगो को भोजन नहीं मिल पा रहा है
जिसको देखते हुवे स्पर्श गंगा की टीम की कार्यकर्ता सुनैना शर्मा ने ज्वालापुर लालमन्दिर के पास के गरीब लोगों को भोजन की सबसे ज्यादा जरूरत को देखते हुए उनको दिन रात का भोजन बांटने का कार्य किया है और साथ में कारोना महामारी के बचाव के लिए मुंह पर लगाने के लिए मास्क भी वितरण किए गए, हमारी यह सेवा कार्य निरंतर जारी है सुनैना यह भी बताया की ज्वालापुर लाल मंदिर के लोगों ने मेरा नाम भारत की बेटी रख दिया है बहुत अच्छा लगा आज यह नाम सुनकर मैं साथ साथ आप सब लोगों का तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं साथ ही अपनी टीम के सदस्य मंजिली शर्मा, निकिता , कार्तिक, धीरज, आकाश शर्मा, एवं अन्य सेवादारों का भी धन्यवाद और आभार प्रकट करती हूं कि वो सभी लोग मेरे साथ नि:स्वार्थ भाव से गरीबों की सेवा में तत्पर कार्य कर रहे हैं