दिन-रात गरीब असहाय भूखे प्यासे लोगो की कर रही है सेवा  सुनैना शर्मा

0
582

अमित मंगोलिया

स्पर्श गंगा की कार्यकर्ता 28 दिन भी जारी है मानव सेवा ही सर्वप्रिय सेवा है और हम इस सेवा को हमेशा निभाएंगे स्पर्श गंगा की कार्यकर्ता सुनैना शर्मा ने बताया कि रोजाना ढाई सो परिवारों को भोजन वितरण किया जा रहा है मैं और मेरी टीम लाल मंदिर कॉलोनी में कोरोनावायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रही है सुनैना शर्मा ने बताया की
कोरोना वायरस के चलते झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरब लोगो को भोजन नहीं मिल पा रहा है

जिसको देखते हुवे स्पर्श गंगा की टीम की कार्यकर्ता सुनैना शर्मा ने ज्वालापुर लालमन्दिर के पास के गरीब लोगों को भोजन की सबसे ज्यादा जरूरत को देखते हुए उनको दिन रात का भोजन बांटने का कार्य किया है और साथ में कारोना महामारी के बचाव के लिए मुंह पर लगाने के लिए मास्क भी वितरण किए गए, हमारी यह सेवा कार्य निरंतर जारी है सुनैना यह भी बताया की ज्वालापुर लाल मंदिर के लोगों ने मेरा नाम भारत की बेटी रख दिया है बहुत अच्छा लगा आज यह नाम सुनकर मैं साथ साथ आप सब लोगों का तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं साथ ही अपनी टीम के सदस्य मंजिली शर्मा, निकिता , कार्तिक, धीरज, आकाश शर्मा, एवं अन्य सेवादारों का भी धन्यवाद और आभार प्रकट करती हूं कि वो सभी लोग मेरे साथ नि:स्वार्थ भाव से गरीबों की सेवा में तत्पर कार्य कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here