पीयूष वालिया
होली के रंग जीवन में समरसता और उल्लास का प्रतीक:जगदीश लाल पाहवा*
राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में फूलों की होली खेली गई और एक दूसरे को अबीर गुलाल से तिलक किया गया वहीं सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण के रूप में नृत्य किया गया और समारोह में आए धर्मशाला प्रबंधको भी फूलों की होली खेलकर स्वागत किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि आज राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के सभी धर्मशाला प्रबंधको हुए होली की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं देते हैं और होली के ये सभी रंग सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए ऐसी प्रार्थना भगवान से करते हैं समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ ने कहा की राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति हरिद्वार की सभी धर्मशाला प्रबंधकों का एक परिवार है जो हमेशा वर्ष में होने वाले सभी त्योहारों को मिल जुलकर मनाती है और आज इस श्रृंखला में यह होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है समिति के महामंत्री विकास तिवारी ने कहा की होली एक ओर जहां रंगों का त्यौहार है वहीं फूल और गुलाल लगाकर सभी लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं और सभी प्रकार की कड़वाहट को भुलाकर रिश्तो की मिठास को अपने जीवन में लाते हैं
आज के होली मिलन समारोह में व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजीव नैयर शिवकुमार कश्यप डॉक्टर विशाल गर्ग कोषाध्यक्ष कुमार शर्मा नीतीश गौड़ भगवान प्रसाद त्रिखा रमेश मिड्ढा प्रभात कौशिक मीरा रतूड़ी आदि प्रबंधक उपस्थित रहे