प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन

0
53

पीयूष वालिया

प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन
हरिद्वार, 3 अप्रैल। प्रेस क्लब रजि. हरिद्वार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि नई कार्यकारिणी सभी पत्रकारों के हित के लिए कार्य करेगी। पत्रकारों की आवाज को शासन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने सौहार्दपूर्ण चुनाव संपन्न होने पर सभी सदस्यों का आभार जताया। महासचिव डा.प्रदीप जोशी ने कहा कि जिस एजेंडे के साथ चुनाव लडा गया था उसका पालन किया जाएगा। प्रेस क्लब और पत्रकारों की समस्याओं को दूर करने के लिए नई कार्यकारिणी प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर संजय रावल, सुनील पाल, जोगेंद्र मावी, राहुल वर्मा, अमित गुप्ता, डा.रूपेश शर्मा, प्रतिभा वर्मा, गोपाल कृष्ण पटुवर, बालकृष्ण शास्त्री, सुनील दत्त पांडे, संजय आर्य, डा.शिवा अग्रवाल, धर्मेंद्र चैधरी, लव कुमार शर्मा, कुमकुम शर्मा, अविक्षित रमन आदि शामिल रहे। गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने सभी पटका पहनाकर सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here