एडीजी एवं आईजी ने लिया सोमवती स्नान पर्व की तैयारियों का जायजा

0
33

पीयूष वालिया

एडीजी एवं आईजी ने लिया सोमवती स्नान पर्व की तैयारियों का जायजा
हरिद्वार, 6 अप्रैल। एडीजी एपी अंशुमन एवं आईजी गढवाल करण सिंह नग्नयाल ने सोमवार को होने वाले सोमवती स्नान पर्व की तैयारियों का जायजा लिया। सीसीआर टावर में एसएसपी परमेन्द्र डोबाल एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान एडीजी एपी अंशुमन एवं आईजी करण सिंह नग्नयाल ने मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने और मनसा देवी, चंडी देवी रोपवे का निरीक्षण कर भीड़ नियंत्रण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी परमेन्द्र डोबाल ने स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन, 16 जोन एवं 39 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा, यातायात एवं पार्किंग के प्रबंध किए गए हैं। एसएसपी ने भीड़ नियंत्रण की जानकारी देते हुए बैकअप प्लान की जानकारी भी दी। बैठक में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी क्राइम व ट्रैफिक पंकज कुमार गैरोला सहित सभी क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं यातायात निरीक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here