हरकी पैड़ी से अपहृत बालिका को पुलिस ने किया सकुशल बरामद

0
102

पीयूष वालिया

हरकी पैड़ी से अपहृत बालिका को पुलिस ने किया सकुशल बरामद
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
यूपी के शामली का रहने वाला है आरोपी
भीख मंगवाने के लिए आरोपी ने किया था बालिका का अपहरण
हरिद्वार, 6 अप्रैल। हरकी पैड़ी से अपहृत 3 वर्षीया बालिका को पुलिस ने सकुशल बरामद कर कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने भीख मंगवाने के लिए मासूम का अपहरण किया था। नगर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि एक अप्रैल को उत्तर प्रदेश के संभल निवासी महेंद्र पुत्र यादराम परिवार समेत बेटे का मुंडन संस्कार कराने आए हरिद्वार आए थे। इसी दौरान हरकी पैड़ी पर उनकी 3 वर्षीय बेटी गुम हो गयी थी। महेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू की तो एक सीसीटीवी फुटेज में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति बालिका को कंधे पर बैठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। आगे की जांच पड़ताल में व्यक्ति शामली जाने वाली बस में सवार होता हुआ दिखा। बालिका की बरामदगी के लिए गठित पुलिस टीमों को शामली समेत उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में भेजा गया। लगातार प्रयास के बाद पुलिस ने तहसील गेट रूड़की के पास से अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी सुरेन्द्र सिंह पुत्र वलीद निवासी ग्राम हाथी करौंदा थाना बाबरी जिला शामली उत्तर प्रदेश बताया कि बच्चों को देखकर लोग आसानी से भीख दे देते हैं। इसलिए उसने भीख मंगवाने के लिए बच्ची का अपहरण किया था। एसएसपी ने बताया कि बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद आरोपी को जेल दिया। घटना में आरोपी के साथ कोई अन्य लोग तो शामिल नहीं थे। इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, एसएसआई सतेंद्र सिंह बुटोला, एसआई संजीव चैहान, एसआई निशा सिंह, एएसआई राधा कृष्ण रतूड़ी, एएसआई दीपक ध्यानी, कांस्टेबल मान सिंह नेगी, निर्मल, सुनील चैहान, सतीश नौटियाल, आनंद तोमर, मुकेश शामिल रहे।
फोटो नं.2-बच्ची को माता पिता को सौंपते पुलिसकर्मी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here