लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि ने सचिव के साथ किया उत्तम चीनी मिल का निरिक्षण, परिसर में फैली गन्दगी पर जताई नाराजगी, कहा किसानों और मिल कर्मचारियों के लिए जगह-जगह रखे जाएं सैनिटाइज़र

0
425

लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि ने सचिव के साथ किया उत्तम चीनी मिल का निरिक्षण, परिसर में फैली गन्दगी पर जताई नाराजगी, कहा किसानों और मिल कर्मचारियों के लिए जगह-जगह रखे जाएं सैनिटाइज़र

उत्तराखंड प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

रुड़की । लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने सचिव जय सिंह को साथ लेकर उत्तम चीनी मिल का निरिक्षण किया तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिए मिल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए एवं परिसर में फैली गन्दगी पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने मिल अधिकारियों को कहा कि ख़राब गन्ना बताकर किसानों को अनावश्यक परेशान ना किया जाए तथा जो संभव हो वो सुविधा उपलब्ध करायें एवं किसान विश्राम गृह में पंखे लगवाएं, सुशील राठी ने मिल अधिकारियों को कहा कि किसानों और मिल कर्मचारियों के लिए जगह-जगह सैनिटाइज़र रखें जाएँ एवं परिसर की सफाई रखी जाए तथा गन्ना तुलवाते समय एवं खाली ट्राली या बुग्गी तुलवाते समय जो बटन किसानों द्वारा दबाया जाता है उसे दबाने के लिए मिल अधिकारी अपना एक कर्मचारी लगाएं जो कि दस्ताने पहन कर उस बटन को दबाये, क्योंकि यदि सभी किसान उस बटन को दबाएंगे तो उससे वायरस फैलने की संभावना हो सकती है, उन्होंने मिल अधिकारियों को कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सुशील राठी ने किसानों से भी अनुरोध किया कि वह भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर इस्तेमाल करें एवं मास्क लगाएं तथा एक दूसरे के दूरी बनाकर रखें, सुशील राठी ने मिल अधिकारियों को कहा कि क्षेत्र के किसानों का समस्त गन्ना खरीदकर ही मिल बंद किया जाए तथा शीघ्र गन्ने का भुगतान किया जाए, चीनी मिल के महाप्रबंधक लोकेन्द्र सिंह लाम्बा ने समस्त समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि जब तक क्षेत्र के किसानों के खेतों में गन्ना खड़ा हुआ है तब मिल बंद नहीं की जाएगी एवं किसानों का एक एक गन्ना मिल द्वारा लिया जायेगा तथा शीघ्र ही गन्ने का भुगतान भी कर दिया जायेगा, इस अवसर पर बिट्टू चेयरमैन, राजदीप सिंह, उपमहाप्रबंधक गन्ना अनिल सिंह, गन्ना प्रबंधक नीरज कुमार, गेट इंचार्ज जनवीर राणा आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here