पीयूष वालिया
ऋषिकुल मैदान पर होंगे चारधाम यात्रियों के पंजीकरण आज से
यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए 20 काउंटर
हरिद्वार, 10 मई। चारधाम यात्रा पर जाने के लिए आफलाइन पंजीकरण के लिए उमड़ रही यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन की और से अब ऋषिकुल मैदान पर व्यवस्था की गयी है। शनिवार से ऋषिकुल मैदान पर 20 काउंटरों पर चारधाम यात्री आफलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। आठ मई से जिला पर्यटन कार्यालय पर चारधाम यात्रियों के आफलाइन पंजीकरण शुरू किए गए थे। पर्यटन कार्यालय स्थित 8 पंजीकरण काउंटर पर उमड़ रही भारी भीड़ और अव्यवस्थाओं के चलते यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा था। पिछले तीन दिनों से पंजीकरण के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग तड़के सवेरे से ही पयर्टन कार्यालय के सामने सड़क पर लाइन लगाकर खड़े हो रहे हैं। स्थान और स्टाफ की कमी के चलते भारी भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा है। इस सबको देखते हुए प्रशासन ने ऋषिकुल मैदान पर पंजीकरण काउंटर लगाने का फैसला किया है। जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि आफलाइन पंजीकरण के लिए लगाए गए 20 कांउटरों पर जिला प्रशासन की और से विभिन्न विभागों के 20 कनिष्ठ सहायकों एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर को तैनात किया गया है। काउंटर और कार्मिकों की संख्या बढ़ने से पंजीकरण कार्य में तेजी आएगी और यात्रियों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि 9 मई तक चारधाम यात्रा के लिए 4883 यात्रीयों का पंजीकरण किया गया है। जिसमें केदारनाथ के लिए 1371, ब्रदीनाथ 1290, गंगोत्री 1127 तथा यमुनोत्री के लिए 1095 यात्रीयों ने पंजीकरण कराया है।