गैस सिलेंडर लीकेजसूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल पर

0
71

पीयूष वालिया

आज दिनांक 24 जनवरी 2024 को समय 8:55 पर कॉलर सचिन कुमार नाम के व्यक्ति ने फायर स्टेशन रुड़की को सूचना दी की कर्नल एनक्लेव थाना सिविल लाइन रुड़की में गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग लगी है सूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर हाई प्रेशर वाहन में रखें फोम फायर एक्सटिंग्विशर को चलाकर जलते हुए गैस सिलेंडर को तुरंत ही बुझा दिया गया  गनीमत यह रही कि परिजनों द्वारा उक्त गैस सिलेंडर को रसोई से खींचकर बाहर खुले मैदान में डाल दिया गया था जिससे एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया आग बुझाने  पर मकान स्वामी एवं कॉलोनी वासियों ने फायर सर्विस द्वारा तत्काल की गई कार्रवाई एवं रिस्पांस टाइम की खुले मन से प्रशंसा की एवं टीम को धन्यवाद  दिया ‌ समय रहते यदि किसी भी  अग्नि दुर्घटना में कार्रवाई की जाती है तो एक बहुत बड़ी जन एवं धन की हानि को टाला जा सकता है आग से रेगुलेटर जल गया था अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है घटना के संबंध में  उच्च अधिकारियों एवं कंट्रोल रूम रुड़की को भी अवगत करा दिया गया है 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here