टप्पेबाजी की योजना बना रहे चार संदिग्ध दबोचे

0
61

पीयूष वालिया

टप्पेबाजी की योजना बना रहे चार संदिग्ध दबोचे
हरिद्वार, 17 मई। नगर कोतवाली पुलिस ने टप्पेबाजी की योजना बना रहे चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से आलानकब बरामद की गयी है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर हरकी पैड़ी क्षेत्र से सूर्य उदय होटल के सामने रेलवे सुरंग के पास से गिरफ्तार किए गए विनोद कुमार पुत्र रामसागर निवासी छेतकपुखा थाना धानेपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश, गगन कुमार पुत्र नंदलाल निवासी ग्राम पनकसिया नौरग मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश, सुमित थापा पुत्र मदन थापा निवासी गोसाई गली हरिद्वार व सोनू पुत्र अदालत निवासी चंडीघाट हरिद्वार गंगा घाटों और बस स्टैंड आदि इलाकों में यात्रीयों का सामान चोरी करते हैं। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक राधाकृष्ण, कांस्टेबल रमेश व शिवशंकर शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here