देव डोलियों ने किया हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान

0
66

पीयूष वालिया

देव डोलियों ने किया हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान
हरिद्वार, 17 मई। उत्तराखंड के जिला टिहरी गढ़वाल में विशौन पर्वत पर स्थित बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला धाम से हरिद्वार आई डोली यात्रा का रजत जयंती समारोह हर की पौड़ी पर गंगा पूजन, देव डोलियों के गंगा स्नान के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हंस फाउंडेशन की अध्यक्षा मंगला माता जी एवं भोले जी महाराज रहे। हरिद्वार में यात्रा के संयोजक भारत माता मंदिर के महंत ललितानंद गिरी ने हर की पैड़ी पर डोली यात्रा का स्वागत किया। मुख्य अतिथी हंस फाउंडेशन की अध्यक्षा मंगला माता एवं भोले महाराज ने बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली का पूजन कर डोली यात्रा को जनपद भ्रमण और उसके पश्चात उत्तराखंड भ्रमण के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मंगला माता ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री और बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला के अनन्य भक्त मंत्री प्रसाद नैथानी के माध्यम से उत्तराखंड में स्थित देवालयों व तीर्थ स्थलों को एक नई पहचान मिली है। जिससे उत्तराखंड में तीर्थाटन को बढ़ावा मिला है। भारत माता मंदिर के महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी महाराज ने बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा के सामाजिक एवं धार्मिक पहलू पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डोली यात्रा संपूर्ण उत्तराखंड को धार्मिक, सांस्कृतिक एकता के सूत्र में बांधने का काम करती है। पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी के द्वारा शुरू किया गया यह कार्य अब एक परंपरा बन गई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने यात्रा के रजत जयंती समारोह के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार रजत जयंती समारोह के अंतर्गत पूरे वर्ष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डोली यात्रा के स्थानीय संयोजक आमेश शर्मा, संजय अत्री, मनोज झा, विनोद नेगी, रुद्राक्ष एडवोकेट, वरुणेश चैधरी, समाजसेवी अनीता वर्मा, संजय वर्मा ने डोली यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में देहरादून से शिक्षाविद कैलाशपति मैठाणी, ऋषिकेश से केदार सिंह लुठयागी, रुद्रपुर से दिनेश भट्ट, अल्मोड़ा से मुकेश कुमार, गोविंद सिंह पेटवाल, सोनू सिंह, इंद्रभूषण बडोनी, समिति के अध्यक्ष रूप सिंह बजयाला, मनोज राणा तथा ग्यारह गांव हिदांव टिहरी गढ़वाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here