चार धाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात को सुचारू करने में जुटी हरिद्वार पुलिस

0
72

पीयूष वालिया

चार धाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात को सुचारू करने में जुटी हरिद्वार पुलिस

बहादराबाद पुलिस ने मंगलवार को हाईवे के किनारे ठेली लगाकर यातायात बाधित करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की, परन्तु बहादराबाद संस्कृत विश्वविद्यालय के पास नहर किनारे खडे बड़े- बड़े ट्रकों एवं कंटेनरो के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती हैं, जिससे पुलिस की इस कार्यवाही को छोटे दुकानदारों की रोजी रोटी छीनने का षड़यंत्र भी कहा जा सकता है l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा वर्तमान में प्रचलित चार धाम यात्रा के दृष्टिगत सत्यापन अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय हैं कि इस समय चारधाम यात्रा चरम पर है, प्रतिदिन हज़ारो वाहन देश के विभिन्न प्रांतो जिनमे दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश आदि से श्रद्धालु हरिदार आ रहे हैं, वाहनों कि भारी भीड़ के कारण अक्सर हाइवे पर लम्बा जाम लगता है l जाम के कारण यात्रियों को भीषण गर्मी में घंटो वाहनों में ही बैठ कर पसीना बहाना पड़ता है l
इसी समस्या से निपटने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो एवं जिलाधिकारी ने सड़कों को बाधित करने वालों के खिलाफ कार्यवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं जिस पर मंगलवार को बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने पुलिस टीम के साथ सड़कों के किनारे खड़े होकर सामान बेचने वालों का चालान काट कर जुर्माना वसूला है। और उन्हें चेतावनी देते हुए अपनी ठेलियो को सडक किनारो से दूर खड़ा करने की हिदायत दी है, लेकिन एक भी बड़े वाहन के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की गई है जो पुलिस कार्यवाही पर सांवलिया निशान लगा रहा है l आज की कर्यवाही में पुलिस ने 17 ठेली वालों का पुलिस अधिनियम में चालान किया और 4250/ रुपए नकद जुर्माना वसूला, 6 चालान माननीय न्यायालय के करते हुए 60000/ रुपए का जुर्माना किया है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here