पीयूष वालिया
*डिप्टी कलेक्टर व सीओ ज्वालापुर के निर्देशन में मतदान केंद्रों की वलनेरेबिलिटी मैपिंग कर किया गया भौतिक निरीक्षण*
हरिद्वार डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार मनीष सिंह व सीओ ज्वालापुर शान्तनु पाराशर द्वारा कोतवाली पुलिस की मौजदूगी में ज्वालापुर पर वल्नरेबल मैपिंग के अंतर्गत वल्नरेबल/ क्रिटिकल मतदान केंद्रों तथा मतदेय स्थलों के संबंध में चर्चा की गई। इसके उपरांत कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के कुछ वुलनरेबल व क्रिटिकल मतदान केंद्रों व स्थलों का भौतिक निरीक्षण भी किया गया।