पीयूष वालिया
सिडकुल की एक कंपनी में लगी भीषण आग: लाखों का सामान जलकर राख, दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू
हरिद्वार। सिडकुल की एक कंपनी में गुरुवार को अचानक आग लग गयी आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तबतक लाखो का नुकसान हो चुका था।
कृष्णा इंटरप्राइजेज के अकाउंट मैनेजर कंचन लाल ने पुलिस विभाग को दिए हुए पत्र में बताया कि गुरुवार को उनकी फैक्ट्री में अचानक आग लग गयी जिससे लगभग 20 से 30 लाख का नुकसान हुआ है जिसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई अग्निशमन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया।