संतोष कुमार पीयूष वालिया
एमएसपी गारंटी का वादा पूरा नहीं होने पर आंदोलन को मजबूर होंगे किसान-सरदार गुरमुख सिंह
हरिद्वार, 11 जून। अलकनंदा घाट पर आयोजित अन्नदाता किसान यूनियन के राष्ट्रीय चिंतन सम्मेलन के दूसरे दिन किसानों को संबोधित करते हुए अन्नदाता किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरमुख सिंह ने सर्वसम्मति से राजरूप डबास को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया। किसानों को संबोधित करते हुए सरदार गुममुख सिंह ने कहा कि सरकार एमएसपी पर गारंटी को लेकर स्थिति स्पष्ट करे। राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर किया जाए। चकबंदी प्रक्रिया सरल हो। चकरोड़ से कब्जे हटाए जाएं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने एमएसपी पर गारंटी के लिए कानून बनाने का वादा किया था। जिसे आज तक लागू नहीं किया गया। आज भी किसान एमएसपी पर गारंटी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने वादों को पूरा नहीं किया तो किसान फिर से आंदोलन करने को मजबूर होंगे। दिल्ली प्रदेश सुरेश छिल्लर ने कहा कि यमुना खादर के किसानों के पुर्नवास के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि किसान की मजबूती के बिना विकसित भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है। एमएसपी पर गारंटी पूरे देश के किसानों की मांग है। इसे सरकार जल्द से जल्द पूरा करे। उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर चैहान ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी और किसान फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाले मुआवजे की राशि में बढ़ोतरी की जाए। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव भानुप्रताप सिंह, प्रतापगढ़ महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष नीतू गौतम, प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश राजेश मिश्रा, महसचिव दिनेश तिवारी, प्रतापगढ़ जिलामहासचिव नीतू किन्नर, राष्ट्रीय सलाहकार मुनेंद्र पाल सिंह, दुर्गा सिंह, सोनू सिंह, अवधेश दीक्षित, वंदना चतुर्वेदी, बबली यादव, मंजू, पुष्पराज यादव, लालजी यादव सहित कई राज्यों से आए किसान मौजूद रहे। सम्मेलन का संचालन उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुरेंद्र राणा ने किया।