मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे ने जिला कार्यालय के एनआईसी सभागार पहुॅचकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, उम्मीदवारों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक

0
93

 

पीयूष वालिया

हरिद्वार 12 जुलाई 2024ः अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे ने जिला कार्यालय के एनआईसी सभागार पहुॅचकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, उम्मीदवारों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना हेतु निर्धारित मानकों एवं दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। रिटर्निंग ऑफीसर लक्षमीराज चौहान ने मगंलौर विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना हेतु की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कोषागार में सुरक्षित रखे गए बैलेट पैपर्स को प्रातः 7 बजे निकाला जायेगा,इसलिए सभी प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधि 7 बजे से पहले अवश्य पहुॅच जाये ताकि उनकी निगरानी में बैलेट पेसर्स को निकाला जा सके तथा ईवीएम स्ट्रांग रूम की सील भी उनके सामने ही खोली जा सके। उन्होंने मतगणना अभिकर्ताओं को भी समय से उपस्थित होने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि मतगणना 13 जुलाई को प्रातः 08 बजे शुरू होगी, जोकि 10 राउण्ड में सम्पन्न होगी। ईवीएम की मतगणना हेतु 14 टैबल, सहित बैलेट पैपर्स के लिए 5 प्लस एक, ईटीपीबीएस के लिए 4 टैबल व एक आरओ टेबल कुल 25 टैबल लगाई जा रही हैं। इस दौरान कॉन्ग्र्रेंस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने मतगणना से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर आधारित ज्ञापन दिया।
बैठक बीजेपी जिलाध्यक्ष शौभाराम प्रजापति, अरविन्द गौतम, कॉन्ग्रेस विधायक वीरेन्द्र जाती, कान्ग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन, पूर्व कैबीनेट मंत्री नव प्रभात, कान्ग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, रणजीत रावत, बीएसपी से मुकेश कुमार, पी. कुमार, आशीष कुमार, सीपीआई (एम) से राजीव गर्ग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, डीपीओ अविनाश सिंह भदौरिया, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विष्णु दत्त बैंजवाल आदि उपस्थित थे।
———————————————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here