पीयूष वालिया
संत समाज के प्रेरणा स्रोत हैं जगद्गुरू रामभद्राचार्य-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार, 25 फरवरी। जगद्गुरू रामभद्राचार्य के इंटरनेशनल मीडिया प्रभारी शांतनु शुक्ला ने निरंजनी अखाड़ा पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने शांतनु शुक्ला को पगड़ी पहनाकर, मां मनसा देवी की चुनरी ओढ़ाकर और मां मनसा देवी व मां गंगा की मूर्ति भेंटकर आशीर्वाद दिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने जगद्गुरू रामभद्राचार्य के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि जगद्गुरू रामभद्राचार्य संत समाज के प्रेरणा स्रोत हैं। उनके अस्वस्थ होने से पूरा संत समाज चिंतित है। सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार और भक्तों को ज्ञान और अध्यात्म की प्रेरणा देने में अहम भूमिका रहे जगद्गुरू रामभद्राचार्य मा मनसा देवी और मां गंगा की कृपा से शीघ्र स्वस्थ होंगे। जगद्गुरू रामभद्राचार्य जैसे उच्च कोटि के संत का सानिध्य सौभाग्य से प्राप्त होता है। शांतनु शुक्ला सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें जगद्गुरू रामभद्राचार्य महाराज का सानिध्य प्राप्त हो रहा है। शांतनु शुक्ला ने कहा कि संत महापुरूषों के सानिध्य में ही व्यक्ति का कल्याण होता है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी सनातन परंपरांओं को आगे बढ़ाने में अहम योगदान कर रहे हैं। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज द्वारा स्थापित अखिल भारतीय सनातन परिषद सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन के साथ समाज में समरसता स्थापित करने में उल्लेखनीय भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि संत महापुरूषों के नेतृत्व में हिंदू समाज जिस प्रकार एकजुट हो रहा है। उससे सनातन धर्म का भविष्य उज्जवल है। इस दौरान निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रामरतन गिरी, डा.एलीन मालवीय, आलोक द्विवेदी, हिमांशु वालिया मौजूद रहे।