हरकी पैड़ी सहित तमाम घाटों पर लगे कचरे के अंबार

0
65

पीयूष वालिया

हरकी पैड़ी सहित तमाम घाटों पर लगे कचरे के अंबार
हरिद्वार, 1 अगस्त। कांवड़ लेने आए करोड़ों शिवभक्तों द्वारा छोड़े गए कचरे से हरकी पैड़ी सहित तमाम घाटों पर कूड़े के अंबार लग गए हैं। कावड़ियों द्वारा छोड़ी गयी पॉलीथीन, पन्नियां, पुराने कपड़,े खाने की प्लेट, गिलास, चम्मच घाटों पर जमा हो गई है। कांवड़ियों द्वारा छोड़ी गयी गंदगी को साफ करने के लिए नगर निगम को युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाना होगा। करोड़ शिव भक्त कांवड़िए प्रतिवर्ष गंगा जल लेने धर्मनगरी पहुंचते हैं और अपने पीछे गंदगी का अंबार छोड़ जाते हैं। इस वर्ष भी सुभाष घाट, हाथी वाला पुल, हरकी पैड़ी आदि क्षेत्रों में कांवड़ियों द्वारा छोड़ी गयी वेस्ट सामग्री के ढेर लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों द्वारा भी हर की पौड़ी एवं उसके आसपास कांवड़ सेवा शिविर लगाकर भोजन प्रसाद आदि का वितरण किया जाता है। शिविरों में इस्तेमाल की जाने वाली दोने, प्लेट आदि वेस्ट सामग्री भी जमा हो जाती है। इसके अलावा घाटों पर पुराने कपड़ों के ढेर भी लगे हुए हैं। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़क ने कहा कि कांवड़ियों द्वारा छोडे गए कचरे को साफ करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को युद्ध स्तर पर संपूर्ण मेला क्षेत्र में सफाई अभियान चलाना होगा। साथ ही स्थानीय लोगों को भी गंगा घाटों की सफाई में प्रशासन का सहयोगकरना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु भक्तों को भी गंगा स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। घाटों पर गंदगी ना फैलाएं। पुराने कपड़े गंगा में ना बहाएं। पूजा सामग्री को भी एक जगह एकत्र करना चाहिए। धर्मनगरी की मान मर्यादा को बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। सभी को इसका पालन करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here