आज तड़के रानीपुर पुलिस की हुई बदमाशों से मुठभेड़

0
289

पीयूष वालिया

 

👉 02 बदमाश किए गिरफ्तार 

👉 बदमाशों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल व रूपये बरामद 

👉 घटना में इस्तेमाल बाइक व तमंचा मय कारतूस भी बरामद 

 

कल देर रात्रि धीरवाली ज्वालापुर मार्ग में ऑटो रुकवा कर बाइक सवार 3 बदमाशों द्वारा ऑटो चालक के गल्ले से जबरन रुपये निकालने और मोबाइल लूटकर गमछे से गला दबाने के संबंध में रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सघन चेकिंग कराई तो BHEL क्षेत्र में बाइक पर आ रहे 03 लोग पुलिस को देखकर भागोवाली जंगल की ओर भागने लगे जिसपर हबड़-तबड़ में बदमाशों की बाइक फिसल कर गिर गई जल्दी में उठकर दुबारा भागने का प्रयास कर रहे बदमाशों को रुकने की चेतावनी देने पर एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया जिसपर रानीपुर पुलिस ने तुरंत घेरेबंदी करते हुए बिजनौर निवासी दिवाकर व आकाश कुमार को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तमंचा मय खोखा, लूटा गया मोबाइल व रुपए बरामद किए। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

 

      पुलिस टीम

1. SHO कुंदन सिंह राणा 

2. SSI विक्रम सिंह धामी                  3. SI मेहराजुद्दीन 

4.कां0 चंदन           5.कां0 रविंदर     6.कां0 प्रीतम 

7.कां0 अमित राणा 8. कां0 ताजवर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here