पीयूष वालिया
अंतिम दिन रहा बाइक सवार डाक कांवड़ का जोर
हरिद्वार, 1 अगस्त। कांवड़ मेले के अंतिम दिन बाइक सवार डाक कांवड का जोर रहा। हाईवे से लेकर शहर के अंदर से भी पूरे दिन बिना साइलेंसर वाली बाइकों पर सवार डाक कांवड़िएं दौड़ते रहे। हाईवे पर दूर तक बाइकों पर सवार डाक कांवड़िए ही नजर आए। शुक्रवार को कांवड़िए हरिद्वार से ले जाए गए गंगाजल से शिवालयों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ मेले का अंतिम दिन पूरी तरह बाइक सवार डाक कांवड़ियों के नाम रहा। सड़कों पर हर तरफ गंगा जल लेकर बाइकों के आगे दौड़ते डाक कांवड़ियों का कब्जा रहा। हरकी पैड़ी और दूसरे तमाम घाटों पर पूरे दिन जल लेने आए डाक कांवड़ियों की भारी भीड़ रही। हाईवे से लेकर शहर की तमाम सड़कें भगवा रंग में रंगी नजर आयी। पुलिस प्रशासन सीसीआर टावर से मेला क्षेत्र पर नजर रखने के साथ सड़कों पर दौड़ रहे कांवड़ियों की सुरक्षित वापसी कराने में जुटा रहा।