पीयूष वालिया
अवैध पार्किंग में पार्क करते समय ट्रक पलटने से दो भैंसों की मौत ।
बहादराबाद। रेनबो धर्म कांटा के ठीक सामने राज्य राज मार्ग सड़क पर नहर किनारे सोमवार को दिन के समय ट्रक पलटने से दो भैंसों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार वन गुजर समाज के लोग रोजाना अपनी भैंसों को चराने ले जाते है। वही सड़क किनारे चालक अपने ट्रक को मोड़ कर खड़ा कर रहा था। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसी दौरान पास से जा रही भैंसों के झुंड में से दो तीन भैंस ट्रक के नीचे दब गई। जिससे दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। और एक भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई । देखते ही देखते सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यवस्था संभाली। चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। आपकी जानकारी के अनुसार ड्रीमलैंड होटल बहादराबाद से लेकर संस्कृत विश्वविद्यालय तक सड़क पर नहर किनारे रोजाना सैकड़ो से भी ज्यादा ट्रक अवैध पार्किंग में खड़े रहते हैं। जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। बहादराबाद पुलिस इस संबंध में पहले भी कई बार अवैध खड़े ट्रैकों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। लेकिन यह लोग मानने को तैयार ही नहीं।