पीयूष वालिया
देश रक्षक औषधालय के संचालक तोष जैन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोध व आयुर्वेद के उन्नयन में योगदान के लिए दिया अचीवर्स अवार्ड
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरंतर शोध व आयुर्वेद के उन्नयन में योगदान के लिए हरिद्वार के उद्योगपति व देशरक्षक औषधालय के संचालक तोष जैन को अचीवर्स अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा आयुर्वेद हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जो न केवल रोग का समूल नाश करती है बल्कि इसका कोई साईड इफेक्ट भी नहीं होता। उन्होंने इसके लिए देश रक्षक औषधालय की तारीफ करते हुए कहा कि वह पिछले सवा सौ वर्ष से निरंतर शोध, आयुर्वेद के उन्नयन एवं इसके माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ग्रास एन्वायरमेंट प्रोडक्ट (जीईपी) की दिशा में आगे बढ़ा है। स्वास्थ्य और शिक्षा राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में हैं। बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदेश में रोजगार बढ़ाने व पलायन को रोकने में काफी कारगर हैं। इस मौके पर देशरक्षक औषधालय के मोनिका जैन, संभव जैन, अरिहंत जैन ने मुख्यमंत्री को देश रक्षक द्वारा निर्मित विभिन्न आयुर्वेदिक उत्पाद भी भेंट किए।