समाजवादी युवजनसभा ने अगस्त क्रांति दिवस पर शुरू किया सदस्यता अभियान।

0
72

पीयूष वालिया

समाजवादी युवजनसभा ने अगस्त क्रांति दिवस पर शुरू किया सदस्यता अभियान।

चंद्रशेखर यादव के साथ आशीष यादव हरिद्वार से बिजनौर पहुंचे अभियान का किया शुभारंभ।

हरिद्वार: समाजवादी युवजनसभा ने बिजनौर पहुंचकर अगस्त क्रांति दिवस पर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व बिजनौर के प्रभारी आशीष यादव ने कहा कि 9 अगस्त से लेकर 10 सितंबर तक जनपद बिजनौर के अनेक महाविद्यालय में सदस्य अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा और समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव जी की नीतियों को जन-जन तक पहुंच कर अधिक से अधिक सदस्य समाजवादी पार्टी के बनाए जाएंगे।

कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता अखलाक पप्पू, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष हनी फैसल, डॉक्टर रहमान, प्रदेश सदस्य नीरज यादव, संजय यादव, जिला उपाध्यक्ष मास्टर सतपाल, जिला कोषाध्यक्ष राज्य सरफराज सिद्दीकी, सोहेल भाखर, शुभम पाल, राजवंशी, मोहम्मद सिकंदर, शुभम पाल, जय सिंह, छात्र नेता आस्तिक यादव, विजय यादव आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here