0
44

पीयूष वालिया

जिला पंचायत बोर्ड बैठक में पास किया 87.89 करोड़ रूपए का बजट

हरिद्वार, 3 फरवरी। जिला पंचायत सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में करीब 87.89 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया। बैठक में मौजूद जिला पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव भी रखे। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चैधरी ने सभी प्रस्तावों को गंभीरता से सुना और तय समय में विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया। राजेंद्र चैधरी ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा जनपद में बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य से संबंधित कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उनका प्रयास है कि आने वाले समय में हरिद्वार जनपद को देश का सर्वश्रेष्ठ जिला बनाया जाए। यही कारण है कि उनके द्वारा बोर्ड बैठक में सभी सदस्यों के प्रस्ताव माने गए और 68 करोड़ रुपए का बजट पास किया। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही हरिद्वार के जिला पंचायत सदस्यों का एक दल उड़ीसा जाएगा और वहां के विकास मॉडल को देखकर हरिद्वार में भी विकास कार्य कराए जाएंगे। बैठक में सदस्यों ने होर्डिंग के नाम पर टैक्स वसूले जाने और दुकानदारों की आरसी काटे जाने का मुद्दा उठाते हुए समाधान की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष चैधरी राजेंद्र सिंह के जांच कमेटी का गठन करने का आश्वासन दिए जाने पर सदस्य शांत हुए। अध्यक्ष ने सदस्यों के प्रस्ताव पर गांवों मनरेगा कार्य कराने के संबंध में विचार करने का आश्वासन भी दिया। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी बीसी छिम्मवाल ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चैहान, जिला पंचायत सदस्य अंशुल चैधरी, बृजमोहन पोखरियाल, दर्शना सिंह, अंकित कश्यप, इंजीनियर महेश विश्नोई, इंजीनियर ईश्वर चंद, धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here