रुड़की आख़िर फंस ही गए कोतवाल

0
306

इरफान अहमद

रुड़की। कहते है कि पाप का घड़ा एक ना एक दिन भर ही जाता है आख़िर रुड़की कोतवाली में अपना साम्राज्य चलाने वाली कोतवाल साधना त्यागी पर कानून का शिंकजा कस ही गया साथ मे एस एस आई हरपाल सिंह पर भी इसकी गाज गिरी है।

दरअसल कोच फ़िरोज़ खान को बिना कसूर कई दिन तक कोतवाली में अवैध रूप से रखकर साधना त्यागी ने अपने आला अधिकारियों की भी गुमराह करने का काम किया था पर फ़िरोज़ खान ने इस मामले में हार नही मानी और उसने साक्ष्यों के आधार पर आला अधिकारियों से शिकायत की थी जिसकी जांच आखिर में एस पी मंजुनाथ टी सी ने की और मामले की निष्पक्ष जांच कर एस एस पी को सौंपी जिसके बाद एस एस पी जन्मेजय खण्डूरी ने रुड़की कोतवाल अमरजीत सिंह को संबंधित मामले में धारा 283 , 193, 211, और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

वहीं पुलिस फ़िरोज़ खान की तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है फिलहाल साधना त्यागी रानीपुर थाना प्रभारी है और हरपाल सिंह भी हरिद्वार में ही तैनात है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here