पीयूष वालिया
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली न्याय यात्रा
बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए सरकार-राजबीर सिंह चैहान
हरिद्वार, 20 जनवरी। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी शिवालिक नगर द्वारा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर सिंह चैहान के संयोजन में चिन्मय डिग्री कालेज से शिवालिक नगर तक अंकिता भंडारी न्याय पद यात्रा निकाली गयी। भेल के विभिन्न मार्गो पर निकाली गयी यात्रा में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर भी शामिल हुए। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं और बेटियों के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में अंकिता के परिजन आज भी न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जिसे राज्य की जनता को देख और समझ रही है तथा लोकसभा चुनाव में इसका जवाब भाजपा को देगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर सिंह चैहान ने कहा कि अंकिता हत्याकांड से पूरा उत्तराखण्ड शर्मसार हुआ है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार अंकित को न्याय देने में नाकाम रही है। घटना में शामिल वीआईपी का नाम भी सरकार आज तक सामने नहीं ला पायी है। उन्होंने कहा कि बेटीयों की सुरक्षा के लिए सरकार कड़े कदम उठाए। दोषियों को दण्ड के लिए कड़ी व्यवस्था लागू की जाए। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि भाजपा सरकार जनता से किए गए वादे पूरे करने में विफल रहने के साथ महिलाओं और बेटियों की रक्षा करने में भी असमर्थ साबित हुई है। अंकिता के परिजनों को न्याय मिलने तक कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी। इस अवसर पर अमित नौटियाल, सतपाल ब्रह्मचारी, अमन गर्ग, अशोक उपाध्याय, बीएस तेजियन, राजीव चैधरी, पूर्व विधायक रामयश सिंह, मनीराम बागड़ी, सीपी सिंह, वरुण बालियांन, यशवंत सैनी, तेलूराम प्रधान, राजेंद्र श्रीवास्तव, राव आफाक अली, राकेश राजपूत, विकास सिंह, एडवोकेट राव फरमान, किरण सिंह, ग्रेस कश्यप, रेखा गुप्ता, संदीप चैहान, अवधेश कुमार, हितेश कुमार, सौरभ सैनी, राकेश कुमार, एए खान, पीएल कपिल, दीवान सिंह, प्रीतम बर्मन, लक्ष्य चैहान, बलबीर नेगी, लव चैहान, ब्लॉक अध्यक्ष बहादराबाद, कपिल पुंडीर, पंकज कुमार, सुनील चैहान, जयकिशन न्यूली, अतुल गोसाई, यूएन सिंह, तलवंत सिंह, उदयवीर चैहान, दिनेश वालिया, नरेश सेमवाल, नेपाल सिंह, पवन कुमार चैहान, एसएस मनवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शमिल रहे।