रुड़की ज़हरीली शराब मामले में ड्रग्स इंस्पेक्टर पर गिरी गाज़

0
348
इरफान अहमद
रुड़की जहरीली शराब कांड में ड्रग्स इंस्पेक्टर पर विधानसभा की जांच समिति की सिफारिश पर कार्रवाई करते हुए ड्रग इस्पेक्टर नीरज कुमार को उनके पदभार से हटा दिया गया है। जहरीली शराब कांड पर विधानसभा सदन में विपक्ष के हंगामे के बाद स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने इस प्रकरण की जांच को विधायक खजान दास की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति गठित थी। इस समिति के सदस्यों ने 17 फरवरी को भगवानपुर क्षेत्र के 14 प्रभावित गांवों का दौरा किया था। लोगों ने जांच समिति को बताया कि शराब में मिलावट के लिए रुड़की स्थित एक गोदाम से केमिकल सप्लाई किया गया था। शराब में इसकी मिलावट ज्यादा होने पर ही मौतें हुईं थी। समिति ने गोदाम का निरीक्षण न करने पर रुड़की के ड्रग्स इंस्पेक्टर की भूमिका को संदिग्ध माना है। समिति के सदस्यों ने ड्रग्स इंस्पेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की सिफारिश की थी। सरकार ने नीरज कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बजाय उनसे सिर्फ ड्रग इन्स्पेक्टर हरिद्वार का चार्ज हटाया है इस संबंध में 8 मार्च को आदेश जारी हुए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here