पत्नी की हत्या “पति” फरार थाना श्यामपुर में हुआ मुकदमा दर्ज

0
119

पीयूष वालिया अर्चना धींगरा 

 

 पत्नी की हत्या “पति” फरार   थाना श्यामपुर में हुआ मुकदमा दर्ज अभियुक्त की तलाश जारी

 

 एसएसपी हरिद्वार द्वारा  घटना की संदिग्धता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम एवं स्वान दल से कराया गया घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण

 

 थाना श्यामपुर –

 

  दिनांक 9/04/ 2023 को श्रीमती कविता निवासी रोशन धाम  थाना श्यामपुर हरिद्वार द्वारा थाना श्यामपुर  पर सूचना दी कि मेरे मकान में जगत और उसकी पत्नी राधिका किराए पर रहते थे, मै रोड़ी बेलवाला  ठेली चलाती हूँ , कल  देर रात्रि में घर वापस पहुंची तो देखा कि जगत के कमरे का बाहर से कुंडा  लगा था, आवाज देने पर कोई नहीं उठा कुंडा खोल कर देखा तो राधिका जमीन पर पड़ी थी जिसके चेहरे  तथा  गले में कटे के  निशान थे मैंने उठाने का प्रयास किया तो नहीं उठी तथा जगत भी मौके से फरार था, जिस सूचना पर थानाध्यक्ष श्यामपुर  फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे  संगीन अपराध के दृष्टिगत तत्काल घटनास्थल  हेतु फोरेंसिक टीम और स्वान दल को मौके पर बुलाया गया मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए बाद पंचायतनामा कार्यवाही के शव को पीएम हेतु मोर्चरी जीडी अस्पताल हरिद्वार भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैl

 

 उक्त के संबंध पर थाना श्यामपुर पर  धारा 302 भादवी में अभियोग पंजीकृत किया गया, तथा अभियुक्त की तलाश जारी है।

 

 *फरार पति *

 

 1- जगत  हाल पता रोशनधाम वाली गली गाजीवाली थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष

 

*मृतका*

श्रीमती राधिका पत्नी जगत हाल निवासी रोशन धाम वाली गली गाजिवाली थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here