पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
रूडकी की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोलानीपुरम में आज भारी लोगों की भीड़ ने एक चर्च पर हमला करते हुए जबरदस्त तोड़फोड़ कर दी है। इतना ही नहीं चर्च में प्रार्थना कर रहे लोगो के साथ मारपीट भी की गई है जिसमे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए है जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है। चर्च के लोगो का आरोप है की तोड़फोड़ करने वाली भीड़ वन्दे मातरम और जय श्रीराम के नारे लगा रही थी। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
आपको बता दें कि आज सुबह भारी लोगों की भीड़ ने अचानक ही सोलानीपुरम में एक चर्च पर हमला कर दिया। इस हमले में भीड़ ने चर्च का ज्यादातर सामान तोड़ दिया है। चर्च के लोगो का आरोप है की प्रार्थना कर रहे लोगो के साथ मारपीट भी की गई है जिसमे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए है जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है की चर्च पर हमला करने वाले लोग हिंदूवादी नारे लगा रहे थे और मारपीट करते हुए उन्होंने महिलाओं और बुजुर्गो को भी नहीं बख्शा है। चर्च पर हमला करने के बाद भीड़ मौके से फरार हो गई है। आरोप है की भीड़ ने चर्च में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी तोड़ दी है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।