जामिया सुफ्फा में सालाना एजलासे आम में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अपने वतन में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी

0
337

 

भगवानपुर प्रभारी मुकर्रम मलिक
सह सम्पादक अमित मंगोलिया

गागलहेरी थाना गगलहेरी के अन्तर्गत ग्राम चांदपुर में मदरसा जामिया सुफ्फा में सालाना एजलासे आम हुआ जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अपने वतन में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी है दूर दराज से आए हुए मेहमानों ने भी अमन चेन के लिए दुआ मांगी है मौलाना मोहम्मद आरिफ साहब मदरसा दारूल उलूम रसिदया के सदर ने दुआ मुकम्मल कराई उन्होंने भी अपने वतन के लिए दुआ की और कहा इस वतन के लोग सब आपस में भाई बहन है चाहे वो हिन्दू हो मुस्लिम हो सीख हो ईसाई हो सब इस वतन के है मुस्लिम लोग कभी अपने वतन से गद्दरी नहीं करते है बल्कि मुस्लिम लोगो ने अपने वतन के लिए कुर्बानी तक दी और आज भी मुस्लिम समुदाय के लोग अपने वतन के लिए जान तक निछावर कर सकते है मुस्लिम लोग कभी भी अपने वतन के लिए जान देने के लिए हमेशा ताय्यार है और आने वाली नस्लें भी अपने वतन के लिए भी हमेशा वफादार रहेगी और वतन में अमन चैन के लिए दुआ की और छोटे 2 बच्चो ने कुरान शरीफ पूरा किया और मौलाना आरिफ साहब ने उन बच्चो की पगड़ी बांधकर हौसला अफजाई की और दुआ की बच्चो के हक में

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here