पीयूष वालिया
गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे दो गिरफ्तार किए
हरिद्वार, 25 जनवरी। थाना सिडकुल ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक उ.प्र.के गंगोह से तथा दूसरे को सिडकुल में डेंसों चैक के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, डकैती सहित कई गंभीर धाराओं में मुकद्मे दर्ज हैं। गैंग लीडर सहित गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार चल रहे आरोपी अमजद पुत्र सलीम उर्फ कालू निवासी ग्राम ढलावली थाना गंगोह सहारनपुर को डेंसो चैक व मोहसीन पुत्र निसार निवासी पखनपुर थाना गंगोह सहारनपुर उ.प्र.को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में एसआई इन्द्रसिंह गड़िया, अपर उपनिरीक्षक संजय चैहान, कांस्टेबल गजेन्द्र, संदीप, ललित बोहरा, अनिल कण्डारी शामिल रहे।