धूमधाम से आयोजित किया गया किडजी स्कूल का वार्षिकोत्सव

0
56

पीयूष वालिया

धूमधाम से आयोजित किया गया किडजी स्कूल का वार्षिकोत्सव 

स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

चरित्र निर्माण में शिक्षा की निर्णायक भूमिका-डा.प्रेमचंद शास्त्री

बच्चों के सर्वांगीण के लिए सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियां जरूरी-प्रियंका शर्मा 

हरिद्वार, 25 फरवरी। कनखल स्थित किडजी स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह में स्कूल के बच्चों ने गीत संगीत से सजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने सरस्वती वंदना, कविता, योगा और अभिभावकों के साथ रैंप वाॅक की प्रस्तुति भी दी। समारोह में पत्रकारिता, समाजसेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान कर रही प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथीयों डा.प्रेमचंद शास्त्री, ज्वालापुर इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य रोहिताश कुंवर, जिला संघ चालक डा.यतीन्द्र नागयान, किडजी स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका शर्मा, सौरभ सारस्वत, विपिन कर्णवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा.प्रेमचंद शास्त्री व जिला संघ चालक डा.यतीन्द्र नागयान ने कहा कि शिक्षा की बच्चों चरित्र निर्माण में निर्याणक भूमिका है। आज के नन्हें बच्चे शिक्षा प्राप्त कर जिम्मेदार नागरिक के रूप में राष्ट्र निर्माण में योगदान करेंगे। हर्ष का विषय है कि स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जा रहे हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका शर्मा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें शिक्षा देने के साथ सांस्कृतिक व खेलकूद आदि गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है। जिससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलती है। सौरभ सारस्वत ने बताय कि स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि किडजी स्कूल नन्हें मुन्ने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ उनके शारीरिक और मानसिक विकास में अपना योगदान दे रहा है। सौरभ सारस्वत ने बताया कि वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को अतिथीयों द्वारा ट्राफी व पुरूस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान कर रहे अमित शर्मा, सचिन शर्मा व नवीन चैहान को भी सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में श्रेयसी, वर्चस्वी, खुशबु, दक्षिता, आयुश्री, आरोही, भव्या गर्ग, भूमिका, ब्रिटी, लवलीन, कियारा, रितिशा, श्रवी, शिवानया, अनिषा, दिव्यांशी, सानवी, स्वर्णा, अदवित, कनिष्क भारद्वाज, कनिष्क बिष्ट, नैतिक, नियांत, विहान, श्रेष्ठा, अंशिका, इशा, अशवी, भाव्या वर्मा, वाणी, श्रेयांश, माधव, नवधा, सिमरन, दिव्या, निर्वी, युवान, रौनक, अर्णव, प्रिशा, कियान, प्रांशी, पार्थ, नित्या, प्रणीत, अदवि, संकल्प, देवांशी, वर्चस्व, अनायरा, अतिशय, शिवांक, दक्ष, युवान राठौर, राघव, वल्लाभ, दिशा, अक्षिता, श्रीयांशी, आयुषी, आराधना, धैर्य, हरिधन, रिशांक, नवधा, सिमरन, शुभंकर, अपूर्व, विष्णु, रूद्रांश, अर्शय, मंगु, कनिष्क, रक्षित, अनुभव, खुशबु, रिशंक, नवधा आदि बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here