नगर पंचायत कलियर बोर्ड की दो जुलाई को होगी बैठक

0
261

कलियर।(अनवर राणा)

*नगर पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यो को लेकर चर्चा की जाने वाली बोर्ड बैठक का कार्यक्रम नगर पंचायात अधिशासी अधिकारी ने एजंडा समस्त सभासदों को भेज दिया है।पूर्व में तय की गई बोर्ड की बैठक अचानक अध्यक्ष की तबियत बिगड़ने के कारण व विधान सभा सत्र शुरू होने की वजह से स्थगित कर दी गयी थी।अधिशासी अधिकारी शाहिद अली ने बताया कि अब अध्यक्ष की तबियत ठीक हुई है ओर नगर पंचायत बोर्ड की आगामी दो जुलाई को बैठक आहूत किये जाने का एजंडा सभी सम्मानित सदस्यों को भेजा जा चुका है।आगामी बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के विकास,साफ सफाई ,पेयजल,बिजली कटौती आदि सभी बिंदुओं पर बैठक में चर्चा होगी।उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बोर्ड का मकसद क्षेत्र वासियो को सहूलियत मुहैय्या कराना व पूरे क्षेत्र को स्वच्छ रखना ही प्रथमिकता में है।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here