संवाददाता :- अर्चना धींगरा पीयूष वालिया
:- हरिद्वार के लोग हर फील्ड में हरिद्वार का ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं ऐसा ही BCY ज्वेलर्स डायरेक्टर सन्नी मल्होत्रा को नवाजा गया इंटरनेशनल ज्वेलरी अवार्ड 2023 से।
:- हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर स्थित BCY ज्वेलर्स के डायरेक्टर सन्नी मल्होत्रा को इंटरनेशनल ज्वैलरी अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है BCY ज्वेलरी शॉप पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डायरेक्टर सनी मल्होत्रा ने कहा कि आज जो मुकाम हमें मिला है वह हमारी मेहनत का फल है
।उन्होंने कहा कि एवॉर्ड एक बूस्टर की तरह है जो हमें आगे बढ़ने के लिए एनर्जी देता है। उन्होंने कहा कि अवार्ड को पाने के लिए कतार में बहुत लोग शामिल होते हैं हर कोई इसके लिए प्रयास करता है लेकिन यह मिलता उसे ही है जिसने इसके लिए कड़ी मेहनत की हो। उन्होंने कहा कि हम बाकी लोगों की तरह पेन पेंसिल से डिजाइन नहीं बनाते हैं
जो डिजाइन एक बार बन गया वहीं डिजाइन लोगों की पसंद बन जाता है।क्योंकि उसको बनाने में लगी मेहनत उसे खुद कामयाबी के मुकाम पर पहुंचा देती है। उन्होंने कहा कि ज्वेलरी डिजाइन करना हमने कहीं से सीखा नहीं है। यह हमारे लिए हमें गॉड गिफ्ट है। और आज उसी के बलबूते हमने वह मुकाम हासिल किया है जिसके लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता पड़ती है। हमने वह मेहनत की है इसीलिए आज इंटरनेशनल ज्वैलरी अवार्ड 2023 का खिताब हमें हासिल हुआ है।