भगवान पुर प्रभारी डॉ मुकर्रम मलिक
सह संपादकअमित मंगोलिया
भगवानपुर थाने के अंतर्गत काली नदी चोकी पर आज शिव भगत कावड़ियों को फल बाटे गए है चौकी प्रभारी दीपक रावत ने खुद अपने हाथों से कावड़ियों को फल दिए और कावड़ियों को उनके स्थान तक कुसल मंगल पहुचेंने की ईस्वर से प्राथना की है इस मोके पर अस आई राजकुमार ने भी अपने हाथों से कावड़ियों को फल बाटे है और उनको उनके स्थान तक कुसल मंगल पहुचने की प्राथना की है चौकी प्रभारी ने बताया है कि उत्तराखंड पुलिस शिव भगतो की सेवा में 24 घंटे तत्परिये है