पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रुड़की महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर नशा मुक्ति/ रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के तहत दिनांक 29/10/ 2022 को थाना कलियर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध नशीले इंजक्शन विक्रय रोकथाम के विरुद्ध चलाए गए अभियान में मुखबिर खास की सूचना पर बाबन दर्रा तिराहे से आगे भगवानपुर बहादराबाद रोड थाना पिरान कलियर हरिद्वार में दो व्यक्तियों को 10 पैकेट व 100 इंजेक्शन नशीली दवा परिवहन करते हुए मोटरसाइकिल के साथ नशीले इंजेक्शनों का विक्रय करते हुए पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त बरामदगी व अभियुक्त गण की गिरफ्तारी के आधार पर थाना पिरान कलियर में अभियुक्त गण के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 527 /2022 धारा 8/22/60 NDPD ACT
अभियुक्त गण को समय माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा
*गिरफ्तार अभियुक्त गण -*
1- अभि0 मौ0 हातिम पुत्र मंजूर हसन निवासी झोझों वाली मस्जिद थाना कलियर जिला हरिद्वार उम्र 24 वर्ष.
2 अभियुक्त अरशद पुत्र जुल्फिकार निवासी कोटा मुरादनगर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 37 वर्ष
*बरामदगी -*
1-10 पैकेट व तो इंजेक्शन नशीले दवाई
2- एक मोबाइल फोन विवो 2–एक मोटरसाइकिल 1200/-रू0 नगद
*पुलिस टीम-*
1-थानाअध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी
2-उप निरीक्षक नवीन नेगी 3- कांस्टेबल 1580 राहुल नेगी
4-कांस्टेबल 204 इलियास अली