शानदार जबरदस्त देहरादून पुलिस

0
326

पीयूष वालिया

थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत हुयी सर्राफा लूट काण्ड का पुलिस ने किया खुलासा, घटना में सम्मिलित 03 अभियुक्तों को लूटी गयी ज्वैलरी के साथ दिल्ली से किया गिरफ्तार।”
दिनांक 07-10-2019 को थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित देव ज्वैलर्स नामक दुकान पर 02 हथियारबन्द व्यक्तियों द्वारा फायर कर की गई लाखों रुपये की ज्वेलरी व नगदी लूट कांड का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के पर्यवेक्षण में गठित टीमों द्वारा अपने अथक प्रयास, सूझबूझ एवं कार्यकुशलता से अनावरण कर दिया गया है। जिसमें तीन शातिर, ईनामी एवं पूर्व में भी इस प्रकार की कई बड़ी-बड़ी आपराधिक घटनाओं में सम्मिलित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनकी निशानदेही पर घटना में लूटी गई ज्वैलरी बरामद की गई। उच्चस्तरीय प्रयासों की सफल परिणीति इनकी गिरफ्तारी के रुप में हुई।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:*
01- करण शिवपुरी पुत्र राकेश शिवपुरी, निवासी ग्रामः मानपुर पो0ः कलाल घाटी,कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ।
02- सोनू यादव पुत्र सुरेश यादव, निवासीः एल-270 गली नं0-9, महिपालपुर थाना बसन्तकुंज, नई दिल्ली।
03- सतीश पुत्र विजय कुमार, निवासीः गढ़ी हरसेउ थाना सैक्टरः10, रिवाड़ी हरियाणा।
उक्त घटना में निम्नलिखित 3 अभियुक्तों की तलाश जारी है।
*नाम पता वांछित अभियुक्त:*
01- शिवेन्द्र उर्फ शिवी पुत्र दयाचन्द निवासी 263 बाजरापाना कराला, थाना कंझावाला, नई दिल्ली।
02- मनजीत पुत्र राजसिंह निवासी-धूलसेरस, थाना सेक्टर 23, द्वारिका नई दिल्ली।
03- सूर्य प्रकाश सोनी पुत्र स्व0 वृजपाल निवासी- दशमेष विहार, रायपुर, देहरादून।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here