अर्चना धींगरा
अग्रवाल भवन भूपतवाला के प्रांगण में नवनिर्मित भवन का संस्था के संरक्षक मुकंद हरि महाराज ने किया लोकार्पण
हरिद्वार, 05 सितम्बर। उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात सामाजिक संस्था महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा संचालित अग्रवाल भवन भूपतवाला के प्रांगण में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण संत समाज, गणमान्यजनों व ट्रस्ट के सम्मानित ट्रस्टियों की उपस्थिति में संस्था के संरक्षक मुकंद हरि महाराज (मुकंदी लाल गोयल) ने किया।
लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए स्वामी सुरेशानन्द महाराज ने कहा कि महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट सदैव जनहित के कार्यों में अग्रणीय भूमिका निर्वहन करता है। तीर्थयात्रियों को आवास, भोजन की सुविधा हो अथवा क्षेत्र के बच्चों को शिक्षण सामग्री, ड्रेस व भोजन की सुविधा भी संस्था द्वारा उपलब्ध करायी जाती है।
संरक्षक मुकुंद हरि महाराज (मुकंदी लाल गोयल) ने ट्रस्ट के समस्त ट्रस्टियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है इसी सूक्ति को चरितार्थ करते हुए महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट भूपतवाला हरिद्वार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के द्वारा समय-समय पर स्कूलों, चिकित्सालयांे एवं जरूरतमंद लोगों को मदद दी जाती है यहां पर चलने वाला नियमित अन्न क्षेत्र सेवा का अनुपम उदाहरण पेश कर रहा है इसके लिए समस्त ट्रस्टीजन एवं दानदाता साधुवाद के पात्र हैं।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट तीर्थनगरी हरिद्वार की एक अग्रणीय संस्था है जो जन कल्याण के कार्यों में सेवा के नये आयाम स्थापित कर रही है।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि महाराज अग्रेसन सेवा सदन ट्रस्ट ने तीर्थनगरी हरिद्वार में धरातल पर मानव सेवा की मिसाल कायम की है। कोरोना काल में असहाय, वंचित, विप्रवर, छात्रों व मजदूर वर्ग की अपार सेवा करने का कार्य संस्था ने किया। जिस प्रकार संस्था सभी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करती है उससे निसंदेह तीर्थनगरी में अग्रवाल भवन ने अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। संस्था द्वारा निरन्तर शिक्षण संस्थानों में सहयोग व अन्न क्षेत्र की परम्परा को चलाया जा रहा है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष जयपाल जैन ने कहा कि ट्रस्टियों व दानदाताओं के सहयोग से संस्था ने नये भवन का निर्माण किया है जिससे तीर्थयात्रियों व स्थानीय जनों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में पधारे संतजनों व गणमान्यजनों का महामंत्री भगवान दास गोयल, वित्त सचिव अनिल गोयल, चेयरमैन ईश्वर चंद गोयल, ओपी गोयल, प्रबंधक रविप्रकाश मिश्रा समेत ट्रस्टियों ने प्रतीक चिन्ह व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, ईश्वर चंद बंसल, भगवान दास गोयल, राज कुमार गोयल, अनिल गोयल, मेघराज, लक्ष्मी त्रिपाठी, प्रदीप गुप्ता, अमित गुप्ता, नीरज शर्मा, दिनेश शर्मा, राघव ठाकुर, रूपेश शर्मा, सूर्यकान्त शर्मा, सहित संत-महंत और गणमान्यजन उपस्थित रहे