भगवानपुर हरिद्वार वाईपास पर भारी वाहनों की आवाजाही बन्द-10 दिनों तक रूट डायवर्ट…

0
668

भगवानपुर प्रभारी शमसाद अहमद

सह संपादक अमित मंगोलिया

भगवानपुर हरिद्वार वाईपास पर भारी वाहनों की आवाजाही बन्द-10 दिनों तक रूट डायवर्ट…….
पिरान कलियर।भगवानपुर बाईपास मार्ग पर धनौरी में पुरानी गंगनहर के क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का काम बृहस्पतिवार से शुरू हो गया। इसके लिए कलियर पुलिस ने रूट डायवर्जन कर दिया हैं।जानकारी के अनुसार पुल को फिर से चालू करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया हैं।और दस दिनों तक भगवानपुर हरिद्वार बाईपास मार्ग पर भारी वाहनों को बहादराबाद से हाईवे और भगवानपुर में खानपुर चौक से रुड़की होते हुए निकाला जाएगा।
हरिद्वार भगवानपुर बाईपास मार्ग पर पुरानी गंगनहर का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। छोटे वाहन पुल पर धीमी गति से निकालने के निर्देश दिए गए थे। टीम उस दिन से ही पुल की देखरेख में लगी थे। क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत के हिस्से की मरम्मत का काम बीच में अटका था। बृहस्पतिवार को मरम्मत का शुरू हो गया हैं।थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने बताया धनौरी पुरानी गंगनहर के क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का कार्य शुरू होने के कारण भगवानपुर से आने वाले भारी वाहनों को खानपुर चौक से रुड़की के लिए निकाला जायेगा।और हरिद्वार से आने वाले वाहनो को बहादराबाद से हाइवे पर निकाला जायेगा।दस दिनों तक पुल की मरम्मत होने के कारण डाइवर्जन प्लान जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here