पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
➡️ कोरोना काल के पश्चात पहली बार पूर्ण स्नान
➡️ संपूर्ण मेला क्षेत्र को 09 जोन व 32 सेक्टरों में किया गया विभाजित
➡️ DIG/SSP महोदय द्वारा फोर्स को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
आज दिनांक 18-11-21 को श्रीमान DIG/SSP हरिद्वार महोदय डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा यातायात पुलिस लाइन, कमलदास कुटिया में कार्तिक पूर्णिमा मेला स्नान में नियुक्त समस्त पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के दौरान मौजूद एसपी क्राइम प्रदीप कुमार राय, एसपी ग्रामीण प्रमेन्द्र डोबाल व एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय द्वारा भी फोर्स के साथ अपने अनुभव साझा किए गए।
प्रत्येक जोन में ASP/CO एंव सैक्टर में SO/SSI/SI स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जोनल पुलिस अधिकारियों के साथ Ins./S.O./S.S.I. स्तर के सहायक जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये है। आतंकी घटनाओं की रोकथाम हेतु विभिन्न स्थानों पर चैकिंग के साथ मेला क्षेत्र में बम निरोधक दस्ते की 02 टीम मय श्वान दल नियुक्त की गई है। भीड नियंत्रण हेतु घुड़सवार पुलिस की भुमिका भी स्पष्ट की गई है।
असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश देते हुए DIG/SSP हरिद्वार महोदय द्वारा स्नान पर्व के दौरान यात्रियों के डूबने की घटनाओं पर रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण स्नान घाटों पर 14 जल पुलिस के जवानों / गोताखोरों एवं 01 प्लाटून फ्लड कम्पनी को मय बोट नियुक्त किया गया।
स्नान पर्व सकुशल संपन्न कराने हेतू 11 C.O., 18 Ins./S.O., 58 S.I., 18 L.S.I., 47 हेड कांस्टेबल, 316 कांस्टेबल, 47 महिला कांस्टेबल, 03 कंपनी, ढाई प्लाटून पीएसी व उक्त अवधि में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से गतिमान रखने हेतू यातायात पुलिस के 02 S.I., 09 हेड कांस्टेबल व 60 कांस्टेबल नियुक्त किए गए हैं।