पेट्रोल पम्प पर दो दिन से नही है तेल तेल न मिलने से ग्राहक परेशान अवैध तेल विक्रेताओं की कूट रही चांदी

0
438

पेट्रोल पम्प पर दो दिन से नही है तेल तेल न मिलने से ग्राहक परेशान अवैध तेल विक्रेताओं की कूट रही चांदी

रिपोर्टर सलमान अली

सहारनपुर प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

सहारनपुर पठेड़ क्षेत्र के ग्राम टोडरपुर के पास बनी शाकुम्भरी शुगर मिल के पास लगे पेट्रोल पंप पर बीते दो दिन से तेल नही है।जिसका पेट्रोल पम्प कर्मचारियों ने बोर्ड भी लगाया हुआ है।तेल न मिलने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल न मिलने से ग्राहकों मैं भारी रोष है।क्योंकि ग्राहकों को अपने वाहनों को कई-कई किलोमीटर दूर पैदल खींचना पड़ रहा है।पेट्रोल पंप पर तेल न मिलने से अवैध तेल विक्रेता अपनी चांदी कूट रहे हैं। पेट्रोल पंप पर तेल न मिलने से अवैध तेल बिक्री में भी बढ़ोतरी हो रही है।जोकि एक बड़ी घटना को भी न्योता देता है।

तेल लेने पेट्रोल पंप पर पहुंचे ग्राहकों के अनुसार हमेशा से तेल न मिलने की सुर्खियों में रहने वाले इस पेट्रोल पंप पर सप्ताह में एक या दो दिन तो ऐसा हो ही जाता है।जिस दिन यहां तेल नहीं मिलता। इस पेट्रोल पंप पर तेल न मिलना यहां की एक आम बात है जिससे ग्राहकों को कई-कई किलोमीटर दूर तक वाहन में तेल में होने के कारण पैदल चलना पड़ता है। जिसके बीच में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि चिलकाना गंदेवड रोड पर यही सिर्फ एक पेट्रोल पंप है अन्यथा इनके अलावा कोई पेट्रोल पंप इस रोड पर नहीं है। जिसमें मजबूरन ग्राहकों को गांव में बैठे अवैध तेल विक्रेताओं से ही तेल लेना पड़ता है।वह अगर पेट्रोल पंप के पास के किसी गांव से वह अपनी गाड़ी में तेल डलवाते है तो अवैध तेल विक्रेता उनसे ओवरईटिंग व कम तेल देते हैं।वह गांव के बीच बिक रहे इन तेलों में मिलावट की भी खबर मिलती रहती है।वह पूर्व थाना प्रभारी के द्वारा कस्बा चिलकाना से ही भारी मात्रा में अवैध , मिलावटी तेल भारी मात्रा में बरामद किया था।वह मैं गांव में बिक रहे इस अवैध तेल के कारण कई बड़ी घटनाएं क्षेत्र में अब से पहले हो गई है। लेकिन उसके बाद भी अवैध तेल की बिक्री चरम सीमा पर है पेट्रोल पंप पर तेल न मिलने से अभी तेल विक्रेता अपनी चांदी कूट रहे हैं।
क्या क्षेत्रीय प्रशासन को इससे भी बड़ी घटना का इंतजार है।क्या क्षेत्रीय प्रशासन इन अवैध कार्य पर अपने नकेल कसेगा।

पेट्रोल पम्प पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि करोना वायरस के चलते गाड़ी नहीं आ पाई।जिससे दो दिन से तेल खत्म है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here