मृतक महिला का देवर ही निकला हत्यारा, चुन्नी से गला घोंट की थी हत्या

0
196

पीयूष वालिया 

 

*हरिद्वार पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्या का 48 घंटे के भीतर खुलासा*

 

 

*कॉलेज से लौटने पर बच्चे को घर पर पड़ा मिला था मां का शव*

 

मृतक महिला का देवर ही निकला हत्यारा, चुन्नी से गला घोंट की थी हत्या

 

*पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी हरिद्वार द्वारा दी गई जानकारी*

 

*संयम की कमी के कारण ऐसे गंभीर अपराध घटित हो रहे हैं, समाज में ऐसी छोटी मानसिकता में सुधार आवश्यक- एसएसपी 

 

दिनांक 20.10.23 को कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्रांतर्गत रानीगली स्थित मकान में महिला की हत्या के संबंध में कोतवाली हरिद्वार में मृतका के पुत्र अभय सैनी की शिकायत पर हत्या की धाराओं में अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। 

 

गम्भीर प्रकृति का अपराध होने के कारण एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा स्वयं अन्य अधिकारी के साथ घटनास्थल का जायजा लेते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को  महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए जल्द खुलासे के निर्देश पर गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण व पारिवारिक सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ की गई।

 

इस दौरान प्रकाश में आये तथ्यो के आधार पर टीम ने घटना में सम्मिलित मृतका का देवर रामकरण की भूमिका सदिग्ध पायी गयी।

 

सख्ती से की गई पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया।

 

अभियुक्त का अपनी भाभी सहित किसी अन्य महिला से अवैध सम्बन्ध होने के कारण भाभी द्वारा उसका विरोध किया जा रहा था जिस कारण अक्सर हो रहे झगड़ों के कारण अभियुक्त भाभी से छुटकारा पाना चाहता था  दिनांक 20-10 -23 को पैसों के लेनदेन व महिला  साथी को लेकर दोनों की आपस में बहस बाजी हुई थी जिस पर  अभियुक्त ने अपनी भाभी  का चुन्नी से गला घोट कर हत्या कर दी और अपने बचाव के लिए चुपके से घर से बाहर निकल गया। 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here