भगवानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता भगवानपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार19 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

0
221

क्राइम रिपोर्टर सलमान गौर

भगवानपुर प्रभारी शमशाद अहमद

सह सम्पादक अमित मंगोलिया

भगवानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलताभगवानपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार19 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त अरुण सैनी पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम मेहवड कला कलियर को 19 पेटी अंग्रेजी शराब वाहन में परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त पंजाब से सस्ते दामों में शराब खरीद कर छोटा हाथी में सब्जी के कैरेट के बीच छिपाकर लाता था जिससे कि पुलिस की नजरों से बचा जा सके, शराब लाकर वह हरिद्वार के अलग-अलग स्थानों में महंगे दामों पर बेचता करता था भगवानपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।
*✍रिपोर्ट: राजीव चौधरी गुर्जर*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here