ग्राम प्रधानों की नई खुली नींद जिला हरिद्वार के ग्राम प्रधान चल रहे मोन। जिला हरिद्वार के सभी ग्राम प्रधान मोन में है पूरे देश में जिस कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है

0
413

ग्राम प्रधानों की नई खुली नींद जिला हरिद्वार के ग्राम प्रधान चल रहे मोन। जिला हरिद्वार के सभी ग्राम प्रधान मोन में है पूरे देश में जिस कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है

क्राइम रिपोर्टर सलमान गौर

सह संपादक अमित मंगोलिया

ग्राम प्रधानों की नई खुली नींद जिला हरिद्वार के ग्राम प्रधान चल रहे मोन। जिला हरिद्वार के सभी ग्राम प्रधान मोन में है पूरे देश में जिस कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है जहां पर शासन प्रशासन छोटे अधिकारी से लेकर उच्चतम अधिकारी तक जनमानस को समझाने और बुझाने में लगे हैं एक और हरिद्वार क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान अपने घरों में बैठे इस करो ना का तमाशा देख रहे हैं क्या ग्राम प्रधान की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती के ग्राम प्रधान को नहीं चाहिए कि गांव गांव में सफाई कराए गांव-गांव में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करें गांव गांव के लोगों को जागरूक करें क्या प्रधान केवल सरकार के पैसे पर मौज मस्ती करने के लिए होते हैं क्या प्रधान केवल सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने के लिए होते हैं प्रधान की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती क्या विकास खंड अधिकारी की तरफ से इनके लिए कोई आदेश नहीं है क्या ग्राम प्रधान किसी बड़ी हानि का इंतजार कर रहे हैं यह मामला किसी एक गांव का नहीं है जिला हरिद्वार के हर एक गांव का है सिकंदरपुर छापुर शेर अफगानपुर चोली शहाबुद्दीनपुर मंडावर लव्वा सिसौना रायपुर अन्य सभी गांव का है यहां पर केवल प्रधान कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव तो बहुत दूर की बात है लोगों को जागरूक तक करने के लिए नहीं निकल पाते जहां पर हमारे देश के मान्यवर प्रधानमंत्री जी और हर स्टेट के माननीय मुख्यमंत्री जी 24 घंटे करो ना से लड़ने के लिए लगे हुए हैं क्या ग्राम प्रधानों की जिम्मेदारी नहीं बनती इसका मतलब कहीं यह तो नहीं ग्राम प्रधानों को ना देश से प्यार है देश की जनता से प्यार है यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा की ग्राम प्रधान केवल सरकारी पैसे को लूटने और को छोड़ने के लिए बनाए जाते हैं क्या सरकार का सरकार के किसी भी अधिकारी का इन पर अंकुश नहीं होता इसका मतलब ना तो ग्राम प्रधान को किसी अधिकारी का खौफ है और ना ही किसी ग्रामवासी से लगाओ क्या ऐसे ही ग्राम प्रधान अपनी मनमानी करते रहेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here