पीयूष वालिया
पार्टी प्रचार वाहन पर हमला करने के एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा
*प्रचार वाहन में की थी तोडफोड, गाली-गलौज और मारपीट सहित नगदी छिनने के लगे थे आरोप*
दिनांक 04.04.2024 को वादी मुकदमा सतेन्द्र पुत्र ब्रहम सिह निवासी मझौला थाना अमरोहा जिला अमरोहा उ0प्र0 की लिखित तहरीर 4/4/24 को P.W.D कार्यालय खन्जरपुर रोड पर तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा वादी के साथ मारपीट कर वादी मोबाइल व 2500 रूपये लूटने व गाडी को तोड फोड करने के सम्बन्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 218/2024 धारा 394,427 भादवि बनाम अज्ञात मे पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 सूरत शर्मा के सुपुर्द की गयी ।
विवेचना के दौरान घटना स्थल निरीक्षण कर मुखबिरान को मामूर किया गया जिसके परिपेक्ष मे मुखबिर की सूचना पर घटना को कारित करने वाले एक अभियुक्त मुर्सलीन को दबोचकर लूटी हुयी नगदी 2500 रूपये मे से से 1000/ रूपये भी बरामद हुये है ।