चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने की पदोन्नति और पेंशन देयकों का शीघ्र भुगतान करने की मांग

0
46

पीयूष वालिया

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने की पदोन्नति और पेंशन देयकों का शीघ्र भुगतान करने की मांग

हरिद्वार, 3 फरवरी। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड उपशाखा ऋषिकुल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा के नेतृत्व में ऋषिकुल परिसर के निदेशक डा.डीसी सिंह और डा.नरेश चैधरी से मिलकर उन्हें फूल का पौधा भेंटकर सम्मानित किया। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, ऋषिकुल उपशाखा के अध्यक्ष छत्रपाल एवं मंत्री दिनेश ठाकुर ने कर्मचारियों की पदोन्नति और देयकों के भुगतान एवं जो सेवानिवृत कर्मचारियों के देयकों के शीघ्र भुगतान के संबंध में वार्ता की। जिसमे परिसर निदेशक ने आश्वासन दिया कि दो तीन दिन में पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए जाएंगे और अन्य सभी देयकों को भुगतान के लिए समय से विश्विद्यालय भेज दिया गया है। जल्द ही कर्मचारियेां की मांगो का निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा ।संगठन पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनवाने में अहम भूमिका निभाने वाले डा.नरेश चैधरी आभार भी व्यक्त किया। इस दौरान उपाध्यक्ष बाला देवी, ब्रिजेश, ऑडिटर मनोज पोखरियाल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चैहान, प्रचार सचिव कमल, दिनेश ठाकुर, सुरेंद्र चैहान, कमल, रामपाल, बाला देवी, सुमन्त पाल, राकेश आदि शामिल रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here