पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में गंगा नहाने गए दो सगे भाइयों के डूबने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबे दोनों भाइयों की तलाश शुरू कर दी है अभी तक दोनों को ढूंढा नहीं जा सका है। कनखल पुलिस के अनुसार हर्ष उम्र 17 वर्ष, और नैतिक उम्र 12 वर्ष पुत्र मनीष राणा निवासी कनखल आज घर से गंगा नहाने के लिए निकले थे। दोनों भाई प्रेम नगर आश्रम के घाट पर स्नान कर रहे थे, नहाते समय दोनों भाई रेलिंग के पार कर गंग नहर में नहाने लगे और तेज बहाव में देखते ही देखते डूब गए।सूचना मिलने के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची, परिजनों पर दु:ख का पहाड़ टूट गया है। दोनों सगे भाई गंगा में डूबने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस दोनों बच्चों की तलाश में जुट गई है