सह संपादक अमित मंगोलिया
संपादक पीयूष वालिया
स्पर्श गंगा की बहने,, आइये मॉस्क बनाये ,,,मुहिम के तहत
प्रतिदिन घर की लक्ष्मण रेखा के अंदर रहकर सूती कपडो के हजारों मॉस्क बना रही है,,और अपनी घर की लक्ष्मण रेखा के अंदर से ही जरूरत मंदों को वितरित कर रही है,
आइए मॉस्क बनाये ,,मुहिम की शुरुवात स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय सयोजिका आरुषि निशंक ने प्रधानमंत्री मोदी जी के लॉक डाउन के बाद की,, आरुषि ने कहा कि स्पर्श गंगा परिवार की बहने रोज अपने परिवार और जरूरत मन्द लोगो के लिए मॉस्क बनाये,,
सपर्श गंगा की राष्ट्रीय सयोजिका आरुषि निशंक भी घर पर स्वयं खादी के मास्क बनाकर अपने स्टाफ के कर्मचारियों को वितरित कर रही है और ,,,जरूरत मदो को दे रही है साथ ही सबको कोरोना वायरस से बचने के लिये सजग भी कर रही हैl खादी के इन मास्क को धोकर दोबारा इस्तेमाल भी किया जा सकता है ।
सपर्श गंगा परिवार ने सबसे अपील की है
कि अगर आप अपने लिए और अपने परिवार के लिए मास्क तैयार कर रहे हैं तो जरूरतमंद लोगों को भी मास्क बनाकर वितरित करें साथ ही व्यक्तिगत स्तर पर अपनी रुचि अथवा योग्यता के अनुसार समाज हित में कुछ न कुछ कार्य करते रहें जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके देश में हित योगदान देने मुख़्य तोर मार मैजूद रहे स्पर्श गंगा के स्पर्श गंगा की जिला अध्यक्ष रीता चमोली अंशु तोमर तारा नेगी मनु रावत रेनू शर्मा रजनी वर्मा कविता शर्मा संतोष सैनी अन्य समस्त महिला मोर्चा