उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने माला पहनाकर व पुष्पवर्षा कर वार्ड no 32 के सभी सफाई कर्मियों का किया सम्मान

0
736

सहसंपादक अमित मंगोलिया
सम्पादक पीयूष वालिया

आज उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने वार्ड no 32 के जितने भी सफाई कर्मचारी है जो कि इस महामारी के समय भी निरंतर सफाई और दवाई का छिड़काव करने में लगे हुए

है औऱ हमारे मीडिया के हमारे भाई भी जो कि पल पल की खबर हर समय सब तक पहुचाने के लिए इस महामारी के समय भी खतरा उठाकर फील्ड में मेहनत करने में लगे हुए है उनका माला पहना कर औऱ पुष्प वर्षा करके उनका आभार प्रकट कर सम्मान किया

सफाई कर्मी का माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर सम्मान करने वालो में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के मुख़्य तोर पर- परमानन्द पोपली जी,संजीव अरोड़ा जी, अमर कुमार ,प्रवीण कुमार ,रवि कुमार ढींगरा, राम कुमार अरोड़ा, गजिंदर ओबेरॉय,सुनील अरोड़ा , प्रमोद जी,देवेन्द्र शर्मा, लक्की वसन, चावला जी,संजय वर्मा, बंटी जी, लोखनाथ अरोड़ा जी
व अन्य पदाधिकारी गण में कार्यकर्ता

उत्तरांचल पंजाबी महासभा के इस महान ओर नेक कार्य को Hks न्यूज़ भी सैल्यूट करता है