आज दिनांक 14 /4 /2020 को वाल्मीकि धर्मशाला वाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर में वार्ड उत्थान सेवा सेवा समिति द्वारा भारत रतन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का 129 वां जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया

0
913

पीयूष वालिया

अमित मंगोलिया

 

आज दिनांक 14 /4 /2020 को वाल्मीकि धर्मशाला वाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर में वार्ड उत्थान सेवा सेवा समिति द्वारा भारत रतन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का 129 वां जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया

जिसमें सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सम्मानित सफाई कर्मचारियों सम्मानित पुलिसकर्मियों सम्मानित मीडिया कर्मियों सम्मानित डॉ नर्सों को आज का यह कार्यक्रम पुष्प वर्षा कर उनको स्वागत कर बाबासाहेब के श्री चरणों में नमन करते हुए उनके जन्म उत्सव को मनाया गया

जिसमें समाज के सम्मानित चौधरी अरविंद चंचल सम्मानित वार्ड उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अमित मंगोलिया जी महासचिव सुनील दत्त जी कोषाध्यक्ष अमरदीप छाछर जी संरक्षक मंडल में शोभाराम जी धनेश छाछर जी लक्ष्मीचंद हवलदार जी सुनील राजौर जी अशोक हवलदार जी अनिल मास्टर जी सत्येंद्र चंचल जी सम्मानित प्रेम बिरला जी अनिल तेश्वर जी देव आनंद चंचल जी प्रेम सिंह चंचल जी मन्नू जी राम श्याम जी गोपाल दत्ता जी संजय जी आदि


लोगों ने सफाई नायकों सफाई सैनिकों हमारे प्रहरी पुलिसकर्मी भाइयों ,डॉक्टर भविष्य कुम्भावत जी को फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया जो बाबासाहेब के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है साथी वार्ड उत्थान सेवा समिति द्वारा पूरी वाल्मीकि बस्ती में बाबासाहेब अंबेडकर के जन्म उत्सव को दिवाली के रूप में मनाने के लिए घर घर दीपों का वितरण किया गया और सभी बस्ती वासियों से अनुरोध किया गया रात्रि 8:00 बजे अपने घरों पर दीप प्रज्वलित कर बाबासाहेब के जन्म उत्सव को उत्सव के साथ बनाएं जिन्होंने हमें समानता का अधिकार दिया समाज की मुख्यधारा में खड़ा किया हमारे सम्मान को ऊंचा किया बोलने की अभिव्यक्ति आने-जाने के छुआछूत का अंत किया और सविधान में बहुत सारी चीज समाज के लिए दी है मैं

ऐसे महान पुरुष को वार्ड उत्थान सेवा समिति की तरफ से शत-शत नमन करते हुए बाबासाहेब के श्री चरणों में वंदन कर प्रार्थना करता हूं कि आप जैसा महापुरुष हमारे समाज के लिए एक बहुत बड़ी मिसाल है आपकी जय हो बाबा साहब अमर रहे जय भीम जय वाल्मीकि जय भारत वार्ड उत्थान सेवा समिति वाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर (हरिद्वार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here