पीयूष वालिया
हरिद्वार 10 सितम्बर। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण टीम ने रुड़की तहसील के अंतर्गत हरिद्वार रोड बेलडा के अंतर्गत 10 बीघा भूमि पर किये गए अनाधिकृत भूविन्यास को आज ध्वस्त कर दिया है।
उपरोक्त के अलावा रुड़की क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहेड़ी राजपूतान में एस0 नागपाल द्वारा अवैध रूप से की जा रही आवासीय प्लाटिंग व अवैध कब्जे को प्राधिकरण टीम द्वारा आंशिक रूप से ध्वस्त कर मार्ग अवरुद्ध किया गया है
अवैध निर्माण कर्ताओं को पूर्व में अवैध निर्माण करने वाले व्यकितयों को निर्माण रोकने के आदेश जारी किए जा रहे है लेकिन निर्माण नही रोकने की दशा में अवैध भूविन्यास को हटाना पड़ा। अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।